जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट
ब्लॉक संसाधन केंद्र फखरपुर पर दिनांक 20 जुलाई 2020 से शिक्षकों के गुणवत्ता संवर्धन हेतु तीन माड्यूल (आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह) आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी महोदया, फखरपुर सुश्री संतोषी राणा के दिशा निर्देशन में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण के क्रम में फखरपुर ब्लॉक के समस्त शिक्षकों शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को प्रतिदिन 25 – 25 की संख्या में बैचवार ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इस प्रशिक्षण में संदर्भ दाता डॉक्टर दुर्गा प्रसाद सिंह (वरिष्ठ ए आर पी विज्ञान), श्री अशोक कुमार शर्मा (ए आर पी गणित), श्री राम प्रहलाद वर्मा ( ए आर पी सामाजिक विषय), श्री अरुण कुमार पांडेय (एआरपी हिंदी), श्री प्रदीप कुमार तिवारी (के आर पी) द्वारा प्रशिक्षण के समस्त निर्धारित सत्रों का अच्छे संप्रेषण के साथ संपादन किया जा रहा है ।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मिशन प्रेरणा के अंतर्गत समस्त विद्यालयों के समस्त टीचिंग स्टाफ को नए सिरे से प्रशिक्षित करने की कार्य योजना को साकार करना है।