संवाददाता अमन कुमार शर्मा
बहराइच – नगर नानपारा मे भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भगवान श्री राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कर मंदिर की आधारशिला रखी। जिसके पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नानपारा पूरे क्षेत्र के जनमानस में मंदिर निर्माण को लेकर काफी उत्साह का माहौल रहा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में आधारशिला रखते ही नानपारा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर एक दूसरे को भगवान राम के नाम पर उत्साह के साथ मिठाई खिलाकर बधाई दिया। नानपारा कस्बे में भाजपा नगर अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में नगर महामंत्री आनंद रस्तोगी, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मंडल प्रभारी नवाबगंज अशोक जयसवाल, मंडल प्रभारी बहराइच आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, उषा सिंघानिया महिला मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री विनय प्रकाश आर्य, जिला कार्यसमिति सदस्य अभय मद्धेशिया की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किए जाने पर बधाई दी इस दौरान भाजपा नगर के सभी उपाध्यक्ष अखिल जयसवाल, तीरथ साहू, नागेंद्र सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव, सचिन गुप्ता, हनुमान सिंह आचार्य, संदीप अग्रवाल, विपिन सिंह व सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे