बहराइच: सड़क पर बेहोशी की हालत में मिला किशोर लोगो मे दहशत का महौल पूछताछ मे लगे ग्रामीण
cmdnews
01/09/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
271 Views
उमेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
यूपी के बहराइच में सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शाम एक 10 वर्षीय किशोर बेहोशी के हालत में मिला है । गिरिजापुरी सुजौली मार्ग पर विशुनटाड़ा गांव के निकट एक लगभग 10 वर्षीय किशोर स्थानीय लोगों को बेहोशी की हालत में मिला है । जिसे होश में लाने के बाद भी वह लोगों को अपना नाम पता नही बता पा रहा है । बच्चे से पूछे जाने पर उसने बताया है कि वह मिहीपुरवा का रहने वाला है और आज सुबह शौच के बाद घर लौट रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसे बिस्कुट खिलाया उसके बाद यहाँ ले आए ।
उसने बताया कि पुलिस की गाड़ी सामने देख वह उसे छोड़ कर भाग गए । मामले की जानकारी होते ही भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई । गांव के लोग बच्चे को देखने अपने घरों से निकल पड़े । सूचना पर पहुची सुजौली पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लिया है । वहीं इस मामले पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है ।