उत्तर प्रदेश
बहराइच तहसील नानपारा
कस्बा बाबागंज अंतर्गत मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आज बाबागंज में हाथरस बुलंदशहर और बलरामपुर में हुई हत्या और बलात्कार के विरोध में ट्रस्ट के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर पीड़ितों को श्रद्धा श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक सभा भी आयोजित की इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य एवं वरिष्ठ बुद्धिजीवी गण मौजूद रहे साथ ही ट्रस्ट की तरफ से महिला सभा का ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती जैतुना सिद्दीकी को नियुक्त किया गया और अपेक्षा की गई की श्रीमती जैतुना महिलाओं की समस्याओं के प्रति गंभीर होकर उनकी मदद करेंगी कार्यक्रम आयोजक स्वामी दयाल सरोज दस्तगीर सा अमेरिका तिवारी विशेष सिंह राजाराम वर्मा छेदा का केशव राम शर्मा गुलाम वारिस सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे कार्यक्रम को मुख्य रूप से भानू प्रताप सिंह मनी राम शर्मा यासीन साहिल नौशाद अली एवं राज तिवारी ने संबोधित किया अंत में सभी के प्रति ट्रस्ट के संयोजक श्री आरके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया!
नईम खान