Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / शहर बहराइच के घोसी बगिया मोहल्ला बक्शी पुरा अपनी बदहाली पर बहाता आंसू नगरपालिका मौन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शहर बहराइच के घोसी बगिया मोहल्ला बक्शी पुरा अपनी बदहाली पर बहाता आंसू नगरपालिका मौन

 

6 अक्टूबर 2020

आपको बता दें कि वार्ड नंबर 1 मोहल्ला घोसी बाग बक्शी पुरा चांदमारी बहराइच जिनके आवाहन हेतु मुख्य मार्ग गोंडा बहराइच हाईवे से समर्पण हॉस्पिटल के पूरब में ट्रांसफार्मर के पास से निकल कर चांदमारी होते हुए आसाम रोड से जोड़ता है जिसका हाईवे 300 मीटर का लगभग सड़क का अंश अभी भी कच्चा है

जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और बाकी बनी भी नहीं है ना ही जल निकासी की व्यवस्था है जिसे पूरे वर्ष रास्ते में कीचड़ होने से बच्चे बुजुर्ग महिला एवं वाहन वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है वहां मौजूद लोगों ने बता या कि सड़क खराब होने की वजह से एवं जलभराव से कई लोगों के हाथ पैर टूट चुके हैं और छह सात लोगों के घरों का पानी सड़क पर गिरता रहता है नगर पालिका में ज्ञापन दिया गया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई केवल आश्वासन दिया गया

 

सीएमडी न्यूज़ बहराइच से जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट

About CMD NEWS UP

Check Also

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना …

Leave a Reply