Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / श्रावस्ती: सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी की मिलीभगत से केंद्र पर लटकता ताला, अव्यवस्था की भरमार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

श्रावस्ती: सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी की मिलीभगत से केंद्र पर लटकता ताला, अव्यवस्था की भरमार

06-10-2020

जनपद श्रावस्ती के ब्लॉक जमुनहा ग्राम सभा ददोरा मे आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहता है अनीता लता कार्यकत्री की लापरवाही सामने आ रही है आपको बता दें हमारे संवाददाता मनोज कुमार कई दिन से लगातार आंगनवाड़ी केंद्र ददौरा समय अनुसार पहुंच रहे हैं और हर बार केंद्र पर ताला लटकता मिला है

6 अक्टूबर दिन शनिवार को भी तारा लटकता मिला स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि केंद्र कभी-कभी खुलता है और थोड़ी देर के लिए खुलता है फिर बंद हो जाता है मनमानी रूप से केंद्र खोला जाता है यह बात स्पष्ट है ना ही केंद्र खुलने का निश्चित समय है ना ही बंद होने का आखिर इन सब के बीच ग्रामीणों को केंद्र का लाभ कैसे मिलेगा सरकार अनेकों सुविधाओं का लाभ आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से जनता तक पहुंचाना चाहती है और पहुंचा रही है लेकिन उन सबको मटियामेट करने के लिए बहुत ही आसानी से केंद्र को बंद करके या समय अनुसार न खोल करके किया जा रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यकत्री द्वारा रजिस्टर वह जो भी कागजी कार्यवाही है सब कुछ ही देर में या तो घर पर कर लिया जाता है या केंद्र पर कर लिया जाता है अब सवाल उठता है सुपरवाइजर द्वारा क्या कभी केंद्र नहीं देखा जाता है परियोजना अधिकारी जमुना को इस बात की जानकारी कैसे नहीं हुई कि केंद्र पर अव्यवस्था है !

मनोज कुमार ब्लॉक संवाददाता जमुनहा

About cmdnews

Check Also

पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा   पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण …

Leave a Reply