Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / थाना इटियाथोक को मिली बडी कामयाबी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

थाना इटियाथोक को मिली बडी कामयाबी

दिनांक 10/2/2020 को थाना इटियाथोक के अन्तर्गत राम जानकी मंदिर में हुई मूर्तियों की चोरी के संबन्ध में पुलिस अधीक्षक गोंडा राज करन नय्यर ने मूर्तियों की बरामदगी व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना अध्यक्ष को कडे निर्देश दिये थे उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अध्यक्ष इटियाथोक मय पुलिस टीम के दिनांक 21.02.2020 को उक्त मूर्तियों की चोरी कीं पतारसी सुरागरसी में मामूर थे कि भवनियापुर उपाध्याय चौराहे के महराजगंज रोड पर कुछ संदिग्ध लोग दिखने पर रोक कर तलाशी ली गयीं तो मो रजा के पास से 01अदद पीली धातु की मूर्ति व01अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस अभियुक्त अमित तिवारी के पास से 01अदद काली धातु की मूर्ति व01अदद जिन्दा कारतूस अभियुक्त साहिल वेग के पास से 01अदद पीली धातु की माँ दुर्गा मूर्ति व01अदद नाजायज़ चाकू व अभियुक्त श्रवण उर्फ कृष्ण मोहन पांडे के पास से 01अदद नाजायज़ चाकू व मूर्तियों के साज सज्जा का सामान बरामद हुआ वही पुलिस अधीक्षक गोंडा ने बताया कि अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है
गिरफ्तार कर्ता टीम
थाना अध्यक्ष इटियाथोक संजय कुमार व उ नि राजेश कुमार पांडे उ नि सतगुरु मिश्रा उ नि अमित कनौजिया का संजीव वर्मा का धरमवीर यादव का पटेल राय का चालक राकेश कुमार यादव रि का बालेशवर यादव रि का उपेन्द्र राय

सुनील तिवारी
ब्यूरो चीफ गोंडा

About cmdnews

Check Also

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना …

Leave a Reply