Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच: दबंग कर रहे सार्वजनिक तलाब पर कब्जा, जिम्मेदार अधिकारी मौन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: दबंग कर रहे सार्वजनिक तलाब पर कब्जा, जिम्मेदार अधिकारी मौन

बहराइच रुपैडिहा विकास खण्ड नवाबगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवलपुर के मजरा रुपईडीहागांव मे दबंगो द्वारा तालाब पर कब्जाकर पाट कर लेट्रिन भी बनवा ली गयीं हैं।
बरसात का पानी कस्बे से निकलकर जिन छोटे छोटे गड्ढो व तलाबो मे जाता था।वे सभी दबंगो द्वारा पाटे जा रहे हैं। जानकारों ने बताया कि इस पूरे क्षेत्र मे केन्द्र सरकार की जल संरक्षण योजना यहां दम तोड़ती नजर आ रही हैं।

इससेे बरसात का पानी भी नही निकल पा रहा हैं। तालाबो के पटने से अगर गांव मे आग लग जाये तो पानी भी नही मिलेगा। भारत नेपाल सीमा से सटी ग्राम पंचायत केवलपुर के मजरा रुपईडीहागांव रुपईडीहा कस्बे से बिलकुल सटा हुआ हैं। यहां एक ओर प्राथमिक विद्यालय हैं दूसरी ओर पूरब की दिशा मे बड़ा तालाब हैं। इसमे बरसाती पानी ही नहीं दैनिक जल निकास का पानी एकत्र होता था। जो लोग तालाब को पाटकर कब्जा कर रहे है। वह लोग गांव वालों की सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने तालाब तक जाने वाली दैनिक जल निकास की नाली भी पाट दी हैं। रुपईडीहागांव रहने वाले गांवसभा के पूर्व पंच दौलत,प्रदीप कुमार वर्मा,राजेश वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, संजय, मनीष, कृष्णावती, रामादेवी,अलका, सम्पता, लालजी, शोभा, व गिरधारी आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत मे प्रधान द्वारा इन्टर लाकिंग कराई जा रही हैं। दबंग लोग नाली नहीं बनाने दे रहे है। अपने दरवाजे के सामने तालाब को पाट कर शौचालय बनवा कर तालाब मे गन्दगी गिरा रहे हैं। पटे तालाब के रास्ते से निकलने पर लोगों वाले इस सम्बंध मे कहते हैं तो विवाद करने लगते हैं। इन ग्राम वासियो ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तालाब को जीवित रखने के लिए इसे दबंगो से बचाया जाए। व तालाब की सफाई कराई जाए। जिससे नाली का पानी निकल सके।
नईम खान

About cmdnews

Check Also

खंड विकास अधिकारी ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ –

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा बदायूं 22/03/2025 इस्लामनगर विकास खंड के सभागार में पंचायत विकास सूचकांक (पी०डी०आई० …

Leave a Reply