Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी घटही में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी घटही में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

रिपोर्ट अमन कुमार शर्मा
ब्लॉक मिहींपुरवा

आज दिनांक 23/02/2020 ई. दिन रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी घटही में स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ राम नारायन वर्मा (चि. अधीक्षक), डॉ० राधेश्याम बी.पी.एम,डॉ आर.बी वर्मा,डॉ अनुराग वर्मा,डॉ सुरेश कुमार सिंह ,डॉ संदीप वर्मा,डॉ अनिल कुमार ncd काउंसलर तथा सभी ब्लाक के चिकित्सा व एनम श्रीमती सावित्री देवी आशाबहु व आंगनबाड़ी उपास्थिति रही । जिसमे डॉ राधेश्याम bpm जी ने मेला में स्वस्थ रहने,एम्बुलेंस सेवा,आयुष्मान कार्ड बनवाने और निशुल्क इलाज करवाने,कन्या के जन्म के समय उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाली धनराशि की योजना के अलावा कई योजनाओं के बारे में बताकर जनता को जागरूक किया।और ग्राम सभा सेमरी घटही में 500 मरीजो ने प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र सेमरी घटही स्वास्थ्य मेला शिविर में अपना बीमारी बताकर,ब्लड जांच कराकर,नेत्र दिखाकर निशुल्क दवा लिया। मेला शिविर में श्रीमती सरोज सोनकर (विधायक बलहा) जी व साथ में श्री आलोक जिन्दल (विधायक प्रतिनिधि)पहुंचकर पट्टी काटकर मेला शिविर का शुभारंभ किया। तथा प्रा.स्व.केंद्र सेमरी घटही में बिजली की उत्तम व्यवस्था,साफ सफाई हेतु व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करवाने का आस्वासन दिया। ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि संतोष श्री वास्तव जी ने अपने ग्राम सभा मे स्वास्थ्य मेला शिविर में जनता के बैठने की व्यवस्था,समुचित जनता को दिखवाने हेतु मौके की निगरानी की ।तथावरिष्ठ समाजसेवी सोनेलाल मिश्रा जी ने अपने ग्राम सभा में प्रा.स्वा.केंद्र में बाउंड्री,बिजली,एम्बुलेंस,आदि के लिए विधायक से अपील की। मौके पर पंकज पाठक,अवधेश मिश्रा, अनिल जायसवाल,रामचंदर चौरसिया, प्रदीप वर्मा ,बाबू लाल कोटेदार, श्री राम साहनी कठौतिया, राममिलन पाल,अस्वनी तिवारी,,आदि लोग मौजूद रहे।स्वास्थ्य मेला आयोजन की सराहना की।

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply