Breaking News
Home / अयोध्या / रामनगरी पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रामनगरी पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

11/7/2021

अंकुर पांडेय | CMD NEWS

अयोध्या। रामनगरी पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का बयान। 500 वर्षों के संघर्ष रहा, बहुत सारे लोगों ने इसमें बलिदान दिए हम लोगों की प्रतीक्षा अब समाप्त हुई जो भव्य राम मंदिर निर्माण का देखा था सपना वह आज देख रहे हैं, जब मैं राम जन्मभूमि परिसर पहुचीं जहां पहले भगवान श्री रामलला टेंट में बैठे होते थे आज वह अपने ठाट में हैं। कहा भगवान राम कहते थे कि पहले भक्तों को घर मिले फिर मेरा भी घर बनेगा और आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के लिए घर बनवा दिए तो आज उनका घर भी बनना शुरू हो गया हैं मैं इतना मानती हूं कि माननीय अशोक सिंघल जी की आभारी हूं जिन्होंने पूरे देश में एक ऐसा आंदोलन खड़ा किया और पूरे समाज को जगाया देश के सारे संतो को लाकर एक मंच पर खड़ा किया और राम जन्मभूमि की मुहिम में सबको जोड़ा आज राम मंदिर नहीं यह देश का इतिहास बन रहा है स्वर्णिम युग प्रारंभ हो रहा है।

About CMDNEWS

Check Also

Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …

Leave a Reply