Breaking News
Home / अयोध्या / अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड के कलाकारों ने रिहर्सल किया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड के कलाकारों ने रिहर्सल किया

11/7/2021

अंकुर पांडेय |CMD NEWS

अयोध्या । आज अयोध्या की रामलीला के बॉलीवुड के कलाकार और दिल्ली के कलाकारों ने मिलकर रिहर्सल करी।इस मौके पर फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह और जाने-माने अभिनेता अवतार गिल और कैप्टन राज माथुर और स्मौजूद थे। इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी )ने बताया कि मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि दिल्ली के कलाकार और बॉलीवुड के कलाकार अयोध्या की रामलीला के लिए रिहर्सल कर रहे हैं पिछली बार अयोध्या की रामलीला में सारे रिकॉर्ड तोड़े थे 16 करोड से भी ज्यादा दर्शकों ने अपने घरों में बैठकर रामलीला देखी थी ।और इस बार भी विश्व भर में भगवान श्री राम के भक्त अपने घरों में बैठकर यह रामलीला देखेंगे।इस बार भी रामलीला घर बैठकर ही देखने को मिलेगा ऑडियंस अलाउड नही है ।रामलीला में मुख्य भूमिका निभा रहे शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे ।और भाग्यश्री सीता के किरदार में नजर आएंगी ।बिंदु दारा सिंह हनुमान जी के किरदार में नजर आएंगे ।असरानी जी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे ।रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे। रवि किशन परशुराम के किरदार मै नजर आएंगे। शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे।राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे ।अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे। यह रामलीला 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अयोध्या में रात 7:00 से 10:00 तक लाइव टेलीकास्ट डीडी भारती पर एवम दूरदर्शन चैनल पर भी दिखाई जाएगी ।इस मौके पर चेयरमैन राकेश बिंदल जी,और भरत की भूमिका निभा रहे कैप्टन राज माथुर जी , जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक, वाइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पवन वत्स, वाइस चेयरमैन आदित्य अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट अमित कुमार और नितिन शर्मा मौजूद थे।

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply