Breaking News
Home / अयोध्या / मया ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी उमेश प्रताप सिंह ने प्रमुख पद पर जमाया कब्जा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मया ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी उमेश प्रताप सिंह ने प्रमुख पद पर जमाया कब्जा

11/7/2021

अंकुर पांडेय । CMD NEWS

मया ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी उमेश प्रताप सिंह ने प्रमुख पद पर जमाया कब्जा
अयोध्या। जिले के मया ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उमेश प्रताप सिंह ने बड़ी जीत दर्ज करायी है । उन्होंने सपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त देते हुए खुद बड़ी जीत हासिल कर अपना परचम फहरा दिया है। उनके सामने एकमात्र प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी के रूप में धर्मवीर वर्मा। जिन्हें तेरहा मतों के भारी अंतर से उन्होंने हराया। बताया गया कि भाजपा प्रत्याशी उमेश सिंह को 52 मत प्राप्त हुए थे जबकि सपा प्रत्याशी धर्मवीर वर्मा को 39 मत मिले थे। एक वोट निरस्त हुआ मया ब्लॉक में कुल 92 बीडीसी सदस्य थे। उमेश सिंह की जीत पर भाजपाइयों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने में अहम भूमिका स्थानीय विधायक माननीय इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू एवं वरिष्ठ समाजसेवी विकास सिंह की रही।।

About CMDNEWS

Check Also

Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …

Leave a Reply