Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मजदूरी करने आया युवक महिला को लेकर फरार, सुनिए फरार महिला के पति की जुबानी Video
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मजदूरी करने आया युवक महिला को लेकर फरार, सुनिए फरार महिला के पति की जुबानी Video

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या – शुजागंज चौकी अंतर्गत गांव रसूलपुर मजरे हयात नगर निवासी रामू ने एक नामजद युवक राम धीरज पुत्र रामजस निवासी ग्राम ढेमा तहसील व कोतवाली राम सनेही घाट बाराबंकी पर अपनी पत्नी रेशमा 28 को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति रामू की शिकायत पर आरोपी युवक पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा महिला व युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को उनका कोई सुराग नही लग पाया है। रामू ने बताया कि युवक का उसके घर पर आना जाना था। रामू के नाम प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत कालोनी आयी थी। युवक उसी कालोनी में महिला के घर लेबर का काम करने आया करता था, और वह कभी कभी रात में रुक जाता था। 1अगस्त को उक्त युवक उसकी पत्नी रेशमा 28 वर्षीय को अपने प्रेमजाल में फंसाकर बहला फुसला कर भगा ले गया। युवक ने रामू की बाइक हीरो होंडा डिलक्स UP42 K8076, ANDROIOD मोबाइल इनफिंक्स स्मार्ट 6, जेवरात 1करधन, 1पायजेब, 3 तल्ला की झुमकी,1 ठप्पा का मटरमाला,1जोड़ा कान का टप,1 नथुनी, नगद 50000 लेकर फरार हैं। पति रामू ने घटना की शिकायत शुजागंज चौकी पर की है। तहरीर लेकर पुलिस ने मामले की छानबीन करने में जुट गई, पुलिस ने पति के शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ गुमसुदगी दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। मामला 1 अगस्त का हैं बीते सात दिन, पुलिस को अभी तक कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर महिला को बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है। लेकिन अभी तक दोनों का पुलिस को भी कोई सुराग नही लग पाया है। शुजागंज चौकी प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि गुमसुदगी दर्ज है छानबीन की जा रही है।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply