Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नवाबगंज बहराइच: शीतलहर से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त लापरवाह प्रशासन नही जले अलाव।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नवाबगंज बहराइच: शीतलहर से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त लापरवाह प्रशासन नही जले अलाव।

बाबागंज/बहराइच- तहसील नानपारा अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में नही जले अलाव। ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया फिर भी प्रशासन बेपरवाह दिखा। सीमावर्ती ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र में भीषण ठंढ व शीतलहरी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखे। बाबागंज, चरदा, जमोग, बाबाकुट्टी,अगैय्या चौराहा, वीरपुर,सोरहिया,क्षेत्र में बुद्धवार को तापमान काफी हद तक गिर जाने से हाड़ कपा देने वाली ठंड व शीतलहरी फुहार से सभी लोग बेहाल रहे।इसके बावजूद भी ठंड से निपटने के लिए क्षेत्र में अलाव नही जलवाए गए। लोग प्रशासन से आस लगाए बैठे रहे। लेकिन कहीं व्यवस्था नहीं हुई है। इस भीषण ठंड में बस स्टैंड,खाद बीज की दुकानों,अस्पतालों,बैंकोंके आसपास लोग ठंड से परेशान रहे।कुछ लोग अपने घरों के सामने कागज आदि को इकट्ठा कर निजी अलाव जला कर ठंढ से बचाव की कोशिश करते दिखे।

 

About cmdnews

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply