Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / 11वीं पुण्यतिथि पर याद किये गए कानूनगो स्व० राम कुमार यादव
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

11वीं पुण्यतिथि पर याद किये गए कानूनगो स्व० राम कुमार यादव

बल्दीराय /सुल्तानपुर: मझवारा गांव में ,कानूनगो स्व०राम कुमार यादव की 11वीं पुण्यतिथि शिद्दत के साथ मनाई गई । मौजूद लोगों ने स्व० कानूनगो को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने -अपने विचार व्यक्त किये ।          कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने कहा कि स्व०राम कुमार सच्चे लोकतंत्र के अच्छे पथ प्रदर्शक थे ।उन्होंने शहादत देकर धनपतगंज में एक सच्चे लोकतंत्र को स्थापित करने की नींव डाल दी है जो निरंतर एक मशाल की तरह जलती रहेगी । कहा कि ,जबतक रहूंगा , मैं यहां अराजक तत्वों के खिलाफ ,आमजन के हित के लिए कमला यादव के साथ खड़ा मिलूंगा । पूर्व प्रधानाचार्य राजकरन यादव ने   स्व०राम कुमार यादव के बलिदान को बेमिशाल बताते हुए कहा कि ,मझवारा ही नही ,  सुल्तानपुर जनपद  अन्यायवादी और अपराधियों के विरोध में लग गया है । मझवारा प्रधान नीलम कोरी सहित कई लोगों ने आये हुए लोगों को सम्बोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन राजवंत यादव  जिला महा सचिव सपा पिछड़ावर्ग ने किया ।अंत में जिला पंचायत सदस्य व पूर्व लोक सभा प्रत्यासी कमला यादव  ने कहा कि जब तक मैं जीवित रहूंगी ,  तब तक  धनपतगंज  में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध  मेरा यह अभियान जारी रहेगा । कहा कि , गरीब ,कमजोर चाहे जिस बिरादरी के लोग हों ,धनपतगंज क्षेत्र में , अक्सर परेशान किये जाते हैं ।अतएव मैंने पिछले लोकसभा चुनाव में , अपराधियों ,दबंगों के विरुद्ध , माननीय मेनका संजय गांधी का सहयोग किया और मेरा उद्देश्य सफल भी रहा । अंत में कमला यादव ने पुण्यतिथि में आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया । रवि वर्मा सुल्तानपुर संवाददाता की रिपोर्ट

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply