Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बदमाशों ने वाहन चालक को बंधक बनाकर लूटपाट किया रानी मऊ अयोध्या*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बदमाशों ने वाहन चालक को बंधक बनाकर लूटपाट किया रानी मऊ अयोध्या*

रिपोर्टर करन कुमार कनौजिया

हथौन्धा;-ड्राइवर के मुताबिक राज्य गुजरात गांधी धाम कच्छभुज से छुआरा लाद कर ओर गोरखपुरगल्ला मंडी  से छुआरा उतार करट्रक ड्राइवर  शुख चंदन जिला फिरोजाबाद तहसील सुखाबाद गांव नानी मऊ पोस्ट मदनपुर
व कंडेक्टर रवि यादव जिला फिरोजाबाद तहसील सुखाबाद गांव नानी मउ पोस्ट मदनपुर  गुरुवार भौर लगभग 3 बजे लखनऊ की ओर जा रहा था  नींद आने की वजह से जिला अयोध्या के राष्ट्रीय राजमार्ग  पर रानी मऊ गांव के पास पेट्रोलपंप के पास कंटेनर रोड किनारे लगा कर सो रहे थे तभी 4 अनजान व्यक्ति ने कन्टेन्टर का गेट खोल ऊपर केबिन मैं घुस गए और इन लोगों ने ड्राइवर व हेल्पर को पकड़ लिया और बंधक बनाकर मारते पीटते हुए मुँह को दबा कर  और   कंटेनर को किनारे से रोड पर चढ़ा कर तेज़ रफ़्तार मैं लाकर  राम सनेही घाट के मेडुवा ग्राम पर लगा कर उनके अन्य साथी दूसरे वाहन से थे और आकर वाहन के 6 टायर व 2 बैटरी ओर 7000 की नगदी छीन कर भाग गए और एक रस्सी से बांध दिया था किसी प्रकार रस्सी से छूटकर 112 पर सूचना दी ।


मौके पर चौकी प्रभारी विजय बहादुर पांडेय ने पहुँचकर  लूट सम्बन्धी चालक व परिचालक से पूछताछ कर अपने आलाधिकारियों को सूचित किया
ओर घटना स्थल पर सी ओ पंकज सिंह व कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद रॉय ने मौके पर पर पहुच कर जांच पड़ताल शुरू की।

About CMD NEWS UP

Check Also

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना …

Leave a Reply