Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / कोरोना मरीजों की अव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जांच के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कोरोना मरीजों की अव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जांच के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक संवाददाता तेजवापुर तिलकराम मिश्रा की रिपोर्ट

बहराइच जिले में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की तरफ से ज्ञापन_दिया_गया :- पिछले सात दिन में कोरोना की जंग लड़ रहे 12 बहराइच/श्रावस्ती वासी मयो हॉस्पिटल बाराबंकी L3 में रेफर किये गए और उनका दुःखद निधन हो गया।जबकि विशिष्ट रोगियों को इस हॉस्पिटल में रेफर नही किया जाता है।इससे मन अत्यंत दुःखी,परेशान,चिंतिंत एवम व्यथित है। हमे लगता है इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि कोई दोषी है तो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए तथा सामान्य रोगियों को भी वही रेफर किया जाय जहाँ विशिष्ट को रेफर किया जाता है।उपरोक्त प्रकरण के लिए एक ज्ञापन आज 13 अगस्त 2020 को दिन में 12 उच्च अधिकारियों की अनुपस्थिति में तहसीलदार सदर को उनके कार्यालय में सौंपा गया। ज्ञापन को राष्ट्रीय_ब्राह्मण_महासंघ_रजि0_जनपद_बहराइच, #कौंसिल_ऑफ_पीएचडी_होल्डर्स_वेलफेयर_एसोसिएशन_उत्तर_प्रदेश, #जन_सत्ता_दल_लोकतांत्रिक_बहराइच और #विशाल_सेवा_संस्थान की तरफ से दिया गया। कोरोना गाइड लाइन्स के मद्देनजर इन चारो संगठनों के अध्यक्षो/प्रतिनिधियो की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन के समय विवेक दीक्षित प्रदीप पांडे लल्लू सत्येंद्र शुक्ला, अरुण कुमार मिश्रा सत्यभूषण सिंह देवेंद्र सिंह, विशाल कश्यप ऋषिश पांडेय उपस्थिति रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता …

Leave a Reply