Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सड़कों पर बड़ेे बड़ेे गड्ढे व जल भराव होने से चलना दुश्वार। प्रशासन मौन।

रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- विकास खंड नवाबगंज क्षेत्र की कई सड़कों की दशा बदहाल हो गई है। इन खस्ताहाल सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे, जलभराव व कीचड़ हो गया हैं। जिससे आए दिन पैदल राहगीर, साईकिल सवार व मोटर साइकिल सवारों का आये दिन गिरकर चोटहिल होना आम बात हो गई है।

इन सड़कों पर पैदल चलना दूभर हो गया है। ब्लाँक नवाबगंज क्षेत्र की रूपईडीहा-नानपारा हाईवे से जुड़े गोकुलपुर गांव जाने वाले मार्ग, चकियारोड से पोखरा, सहाबा, करीमगांव, दुविधापुर होते हुए ब्लॉक मुख्यालय जाने वाला मार्ग बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयीं हैं। इस मार्ग से दर्जनो ग्राम पंचायत के ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय जाते हैं। यह मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। एक ओर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा युक्त सड़क बनाने का फरमान जारी किया।

वहीं दूसरी ओर इसके विपरीत ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र की कई सड़कें आज तक गड्ढा युक्त नही हो पायी हैं। इन सड़कों की मरम्मत व गड्ढो को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौन धारण किए हुए हैं। जिससे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेशों की खुलेआम अवहेलना हो रही हैं।

इस सम्बंध मे क्षेत्रवासी श्याम कुमार मिश्रा, बदलू राम तिवारी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, रामकुमार मिश्रा, लड्डन उर्फ हाजी फजरूल रहमान, डा० दाउद डे, डानियल डे, पहलादी वर्मा, हाजी याकूब, अनीस अहमद, हाफिज हारून, आदि लोगों ने शीघ्र ही सड़कों की मरम्मत कराकर जगह जगह गड्ढो, कीचड़ व जलभराव से मुफ्ती दिलाये जाने की मांग की है।

About CMD NEWS

Check Also

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS    सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों …

Leave a Reply