Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / *में हर्षोल्लास व श्रद्धा पूर्ण* *वातावरण में श्रावणी पर्व मनाया* गया*यज्ञोपवीत,वेद पाठ व विशेष आहुतियो से यज्ञ सम्पन्न*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*में हर्षोल्लास व श्रद्धा पूर्ण* *वातावरण में श्रावणी पर्व मनाया* गया*यज्ञोपवीत,वेद पाठ व विशेष आहुतियो से यज्ञ सम्पन्न*

सुधीर बंसल ब्यूरो की रिपोर्ट अयोध्या

*रुदौली (अयोध्या )————–आर्य समाज मंदिर रुद्रावली में श्रावणी पर्व रक्षाबंधन का कार्यक्रम अतीव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर यज्ञोपवीत , वेद पाठ व वैदिक यज्ञ किया गया ।श्रावणी पर्व पर चारों वेदों की ऋचाओं का पाठन कर यज्ञ कुण्ड में विशेष आहुतियां दी गयी । आर्य समाज के मंत्री शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने इस अवसर पर कहा कि आज हम अपनी प्राचीन वैदिक परंपरा को विस्मृत करते जा रहे हैं जो हमारे ऋषि मुनियों ने संजोए रखी थी । आज वेद की शिक्षा का ह्रास हो गया है जिससे नाना प्रकार के मत मतांतर उत्पन्न हो गए है जिससे हमारी सनातन संस्कृति की छति हो रही है।वर्षा उपरांत चौमासा बीतने के बाद हमारे गुरुकुल में श्रावणी पर्व के दिन से वेद का पठन-पाठन शुरू होता था और आर्य समाज भी वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन करता है । समाज के उपाध्यक्ष राम शंकर यादव आर्य ने कहा हमारे गुरुकुल नष्ट हो गए हैं आज वेद का पठन-पाठन व स्वाध्याय समाप्त हो गए हैं हमारी प्राचीन परंपराएं भी समाप्त हो रही है । श्रावण मास में वर्षा के कारण सन्यासी वानप्रस्थी आदि वनों को त्याग कर नगर के समीप आकर रहते थे और गृहस्थ आश्रम के पालन करने वाले भी अपनी आध्यात्मिक उन्नति के लिए महात्माओं का सत्संग करने उनके पास जाते थे जो उन्हें धर्म अनुसार जीवन यापन वैदिक ज्ञान प्रदान करते थे।समाज के कोषाध्यक्ष प्रेम हरि आर्य ने कहा रक्षाबंधन का पर्व भी भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी हैं और भाई भी बहन को जीवन भर रक्षा व सहायता करने के लिए वचनबद्ध होते हैं उन्होंने लोगों से वेद मार्ग का अनुसरण करने सदाचार शाकाहार और स्वाध्याय अपनाने पर बल दिया इस अवसर पर आर्य समाज के उपाध्यक्ष राम शंकर यादव कोषाध्यक्ष प्रेम हरि आर्य ,उप मंत्री बृजेश कुमार धवन पुस्तकालाध्यक्ष हरिशंकर आर्य हरि नारायण आर्य ज्ञान प्रकाश, राजेंद्र यादव , सुशान्त,आयेंद्र प्रकाश, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे अंत में लोक कल्याण के लिए चारों वेदों के मंत्रो का पाठन भी किया गया ।

 

सुधीर बंसल ब्यूरो की रिपोर्ट अयोध्या

About CMD NEWS UP

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply