Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

लाठी डंडो के साथ दो पक्ष आपस में भिड़े मुकदमा दर्ज।

बहराइच- थाना रुपईडीहा के अंतर्गत ग्राम सभा शंकरपुर में दो पक्षों में आपस में चली लाठियां जिससे आधा दर्जन लोग हुये घायल।बताया जा रहा है।कुछ पारिवारिक कहासुनी को लेकर लोग आपस में भिड़ गये। जिस से दोनों पक्षों के बीच खूब लाठियां चली जिस से संदीप मिश्र उर्फ मुन्नू,महावीर मिश्र,घनश्याम मिश्र,जितेंद्र उर्फ नान्हू,अनूप मिश्रा उर्फ छोटू,बृजेन्द्र मिश्र,सत्यवीर मिश्र, व दूसरे पक्ष से ध्रुव कुमार मिश्र,अखिलेश मिश्र,मगन मिश्र को गम्भीर चोटें आई है। थानाध्यक्ष रुपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह का कहना है दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

About CMD NEWS

Check Also

गोंडा: गूलर पेड़ पर चला आरा कुल्हाड़ी, लकड़ कट्टों खौफ, कार्रवाई होगी?

रिपोर्ट – सुनील तिवारी गोंडा- जिले के निगवा बोध पंडरी कृपाल में लकड़ कट्टों द्वारा …

Leave a Reply