Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / विहिप एवं अन्य सहयोगी दलों ने मिलकर फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विहिप एवं अन्य सहयोगी दलों ने मिलकर फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला

बाराबंकी।

जनपद अंर्तगत विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति द्वारा बजरंगदल के सहयोग से चीन का पुतला छाया चौराहे पर फूंका गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री रूबी द्विवेदी जी प्रान्त संयोजिका दुर्गावाहिनी थीं। कार्यक्रम में बजरंगदल के जिला संयोजक श्री रवीन्द्र तिवारी”शिवम”वशुधा शुक्ला,अमिता शुक्ला,स्वाति श्रीवास्तव,दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका चारु वर्मा,सह संयोजिका दिव्या मिश्रा,आँचल श्रीवास्तव,एवं अन्य बहुत सारी दुर्गा बहने उपस्थित थी। जिला सह संयोजक संतोष कौशल,,नगर संयोजक पवन पांडेय,सह संयोजक अभिषेक सोनी,सह संयोजक चक्रेश गुप्ता सत्संग प्रमुख मयंक गुप्ता गौ रक्षा प्रमुख दीपक निगम,अभिषेक रस्तोगी, आदि नगर के बहुत से बजरंगी साथ मे उपस्थित रहे।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

बहराइच – पुलिस की मुस्तैदी से मोबाइल चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच : पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते मोबाइल …

Leave a Reply