बाराबंकी।
बाराबंकी जिले के होनहारों ने कमाल कर दिया। इस बार जिले के पांच विद्यार्थियों ने प्रदेश के टॉप 10 विद्यार्थियों में जगह बनाई है।
अभिमन्यु वर्मा ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने 95.83 प्रतिशत अंक अर्जित किए। अभिमन्यु, श्री सांई इंटर कॉलेज लखपेड़वाबाग, बाराबंकी के छात्र हैं
इसी जिले के योगेश प्रताप सिंह ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वह जिले के सद्भावना इंटर कॉलेज के छात्र हैं
इसी तरह नितीश कुमार ने 94.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया। वह *श्री सांई इंटर कॉलेज, जैदपुर बाराबंकी के छात्र हैं।
जिले के अर्पित वर्मा ने 94.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया। वह प्रतिभा इंटर कॉलेज, देवा बाराबंकी के छात्र हैं।
बाराबंकी के ही आकाश रावत ने 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में आठवां स्थान अर्जित किया। वह पॉयनियर मांटेसरी हाईस्कूल एस पी नगर बाराबंकी के छात्र हैं।