Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज चरस सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज चरस सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज चरस सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

बहराइच- रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी चेकिंग के क्रम में एक सन्दिग्ध व्यक्ति चकिया रोड से कर्बला पुलिया के पास अपने हाथ में काली पन्नी लिये हुऐ आता दिखाई दिया प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह द्वारा गठित टीम में शामिल उ0नि0 श्री हरिनाथ यादव उ0नि0 श्री अंजनि कुमार आरक्षी रंजय लाल साहनी आरक्षी प्रमोद कुमार वर्मा आरक्षी रणजीत सिंह यादव को देखकर भगा जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही पकड लिया गया जिसका नाम पता तस्दीक किया गया तो अपना नाम रियाज पुत्र नजीर निवासी चकिया मोड कस्वा रुपईडीहा जनपद बहराइच बताया तथा उसके पास से 01 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुआ बरामद चरस के सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 201/2020 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम रियाज उपरोक्त के पंजीकृत कर उपरोक्त धाराओ में न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 238/19 धारा 8/21 एनडीपीएस0 एक्ट बनाम रियाज उपरोक्त बरामदगी की मात्रा 60 ग्राम नाजायज स्मैक

About CMD NEWS

Check Also

बहराइच – नव्वागांव में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की हद पार, आखिर अधिकारी क्यों नहीं करते कार्यवाही, एक के बाद एक मानकविहीन निर्माण कार्य .. VIDEO

रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव   ग्राम पंचायत नव्वागांव विकास खण्ड नवाबगंज जिला बहराइच में विभिन्न सरकारी …

Leave a Reply