प्रबंधक रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने फीस माफ करने का लिया निर्णय।
बहराइच – नानपारा मिहीपुरवा मार्ग पर स्थित रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक शाबिर हुसैन ने बताया कि कोविड-19 को लेकर लाॅकडाउन को देखते हुए अपनेे विद्यालय के पढ़ने वाले लगभग 500 छात्र/छात्रो की माह अप्रैल से जून तक फीस माफ करने का निर्णय लिया है।श्री हुसैन का कहना है कि जनपद बहराइच हर दिशा में पिछड़ा हुआ जनपद है और लाॅकडाउन में हर वर्ग को आर्थिक समस्यों से गुजरना पड़ रहा है।अभिभावकों की मांग पर रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल इन परिस्थितियों में फीस माफी की घोषणा से अभिभावकों ने राहत की सास ली।