मूर्ति को छतिग्रस्त पहुँचाने पर मिहीपुरवा बजरंगदल टीम ने सी.ओ. नानपारा को सौंपा शिकायत पत्र।
रिपोर्ट-सौम्या गुप्ता।
सोमवार 8 जून
बहराइच-कोतवाली मुर्तिहा के अंतर्गत बेरछा बैरियल गांव में कुछ अराजक तत्वों द्वारा माता रानी की मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिया गया था।जिसके संदर्भ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मिहींपुरवा अवध प्रांत द्वारा नानपारा सी ओ अरुण चंद को एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा गया।