सुबह घर से गयाब मंदबुद्धि वृद्धि की सन्दिग्ध मौत,मचा कोहराम।
फाईल फोटो मृतक मो0आमीन
UPबहराइच-रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी तौफीक ने थाने में लिखित तहरीर दी है।कि उसके पिता आमीन जो मंदबुद्धि के व्यक्ति थे जो सुबह ही घर से कही चले गए थे।सूचना मिली कि उनकी पार्थिव शरीर लखैया कला गांव धरसोती नाले के पास पड़ी हुई है।सूचना पर मौके पर मैंने खुद उनकी शिनाख्त की है।सन्दिग्ध हुई मौत को स्थानीय कोतवाली नानपारा पुलिस ने संज्ञान में लेकर शव पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा था जिनका अंतिम कर दिया गया है।