Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कैसे करे अपनी लाडली के हाथ पीले,बैंक से कैश निकालने के लिए दरदर भटक रहा है गरीब व्यक्ति।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कैसे करे अपनी लाडली के हाथ पीले,बैंक से कैश निकालने के लिए दरदर भटक रहा है गरीब व्यक्ति।

कैसे करे अपनी लाडली के हाथ पीले,बैंक से कैश निकालने के लिए दरदर भटक रहा है गरीब व्यक्ति।

दलालों के मकड़जाल में इंडियन बैंक शाखा बाबागंज।

जरिये दलाल होता है काम, केवाईसी अपडेट हो या भुक्तान।

P

UPबहराइच-इंडियन बैंक शाखा बाबागंज जिसकी आदत चर्चा में बने रहने की है।हर दिन इस बैंक में आप को कुछ न कुछ नया मिलेगा।बतातें चले बाबागंज क्षेत्र का यह सबसे पुराना बैंक है।जिसमें सबसे ज्यादा खाता लोगों ने खुलवा रखा है।लेकिन पिछले दो माह से इंडियन बैंक शाखा बाबागंज काफी चर्चा में है इसकी वजह है।लोग केवाईसी के लिए बैंक में रातों रात ही पहुँच कर लाइन में लग जाते हैं,सुबह होते हजारों की संख्या में उपभोक्ता लाईन में खड़े दिखाई देते हैं।जिसकी वजह से टोकन की व्यवस्था बैंक प्रबंधक द्वारा लागू किया गया है।एक दिन के लिये मात्र दो सौ उपभोक्ताओं को जमा निकासी व केवाईसी का टोकन वितरण बैंक प्रबंधक द्वारा व्यवस्था सन्दिग्ध के घेरे में है।जरिये दलाल सुविधाशुक दे कर किसी तरह अगर केवाईसी फार्म जमा हो भी जाता है तो फिंगर नही लग पाता जिससे उपभोक्तओं को कैश नही मिलता है।ताजा मामला ग्राम सलारपुर निवासी मो०शेर खान का है जिनकी बेटी की शादी विगत 07 जून को होनी है।उक्त व्यक्ति ने बीते 19 मई को आधार केवाईसी फार्म जमा किया था।जिसका फिंगर नही लगवाया गया था।जिसकी वजह से उसके ही खाते से कैश नही निकल पा रहा है।शेर खान ने बताया कि मेरी बेटी की शादी में सिर्फ एक सप्ताह ही बचे हैं,अगर रुपये नही मिले तो मैं अपने बेटी की शादी कैसे करूँगा,मेरी तो अपने रिश्तेदारों के सामने बेइज्जती हो जाएगी।इस संबंद में जब बैंक मैनेजर से बात करने के लिए फ़ोन किया गया तो उनका फ़ोन नही उठा।

About CMD NEWS

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply