गोण्डा से भीमसेन की रिपोर्ट
श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज रेलवे कालोनी बडगांव गोण्डा में सामुदायिक किचन, सामुदायिक किचन का अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने किया किचन और पैक हो रहे लंच का निरीक्षण, जिसमे मौजूद राजेश द्विवेदी (कैप्टन), डा०राजेश श्रीवास्तव, जशपाल.सिंह सलूजा,विकास मनोहर, डा०मधशूदन,डा०दिलीप शुक्ला,अनिल श्रीवास्तव अतुल श्रीवास्तव रहे मौजूद।