दिनांक 30 अप्रैल 2020 को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष संदीप सिंह द्वारा अपनी टीम के कई ग्राम सभाओं में राशन वितरित किया गया तथा लोगों को कोरोना बारे में जानकारी दी गई एवं लोगों से घर पर ही रहने का संदेश दिया कथा गांव वालों को आश्वस्त किया गया कि संकट की इस घड़ी में जब भी जरूरत हो तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हमेशा आपके साथ है जिसमें प्रखंड अध्यक्ष संदीप सिंह प्रखंड मंत्री मनोज कुमार गौतम प्रखंड मठ मंदिर प्रमुख महेंद्र कुमार शुक्ल सेवा प्रमुख रमेश गौतम उपाध्यक्ष छेदीलाल राजभर संयोजक पवन निगम प्रखंड सह मंत्री ऋषि कांत श्रीवास्तव सह संयोजक बजरंग दल अजीत राय धर्म प्रसार प्रमुख सुरेश राठौर शारीरिक प्रमुख नीरज पोरवाल तथा कई बजरंगी साथी उपस्थित रहे।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
जामा मस्जिद नेवरा में मुकम्मल हुआ कुरआन,मांगी गई अमन चैन की दुआ
रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS मवई अयोध्या – मुकद्दस माह ए रमजान में कुरान-ए-पाक के …