Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बाल विवाह होता दिखे तो तुरंत चाइल्डलाइन 1098 पर सूचना दें


 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा के लिए थारू जनजाति महिला विकास समिति के द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 संचालित किया जा रहा है आज दिनांक 26-04 -2020 को बाल विवाह रोकने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक राव ने शपथ दिलवाई की अपने देश में बाल विवाह रोकने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा हम सभी कभी भी बाल विवाह के भागीदारी नहीं बनेंगे जहां कहीं भी ऐसा हो रहा होगा या हमें किसी भी या हमें किसी भी के माध्यम से जानकारी मिलेगी तो हम उस बाल विवाह में सहभागिता करने से इनकार करेंगे ।और बाल विवाह रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे किसी भी बाल विवाह की सूचना मिलने पर तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ,बाल कल्याण समिति गोंडा ,112 पुलिस सेवा ,एवं 181 महिला हेल्पलाइन , जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रोबेशन अधिकारी ,वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र, स्वयंसेवी संस्थाओं ,पर फोन द्वारा सूचित करेंगे तथा संबंधित थानों को भी सूचित करेंगे मैं अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील करूंगा कि बाल विवाह समाप्त करने के लिए हर संभव कदम उठाएं और उन लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करें जो बच्चों के साथ अपराध करते हैं शपथ ग्रहण में मौके पर बाल कल्याण समिति मेंबर कासिम हुसैन काजिमी, श्री अतुल पांडे, एवं बाल कल्याण अधिकारी सर्वजीत गुप्ता ,तथा स्पेक्टर रतन पांडे ,चाइल्ड लाइन रेलवे समन्वयक अकबाल उस्मानी, चाइल्ड हेल्पलाइन कोलैब 1098 जिला समन्यवक आशीष मिश्रा ,टीम मेंबर देवीदयाल तिवारी ,टीम मेंबर देवमणि मिश्र, टीम मेंबर मेवालाल ,तथा शहजाद अली तथा सबसेंटर हेड बृजभूषण यादव ,एवम महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्यवक जोतिसना सिंह ,वन स्टाफ सेंटर गोण्डा से स्वाति पांडेय ,निधि त्रिपाठी ,रिचा तिवारी, जिला बाल कारागार से संजय कुमार ,एवम विशेष किशोर पुलिस इकाई से अरविंद कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

सुनील तिवारी
ब्यूरो चीफ गोंडा

About cmdnews

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply