Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 129 जयंती मनाई गई

गोंडा से भीमसेन की रिपोर्ट


आज गोंडा जनपद के विकास खण्ड इटियाथोक के पारासराय के लसकरिया पुरवा में विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 129 जयंती मनाई गई और लोगों ने संविधान की रक्षा तथा संविधान की शपथ लेकर और सरकार के नियमों का पालन करते हुए कहा की बाबा साहब ने ही हम सबको बराबर जीने का अधिकार दिया आज जो हमारे जेब में कलम और साथ में कार है वह बाबा साहब का उपकार है और वहां उपस्थित ओमप्रकाश सोनकर एडवोकेट, अनुसूचित जाति जनजाति और अल्पसंख्यक अखिल भारतीय परिसंघ गोण्डा राजेंद्र सोनकर, बांके लाल पासवान, अभिमन्यु मीरा देवी पार्वती देवी, रामवती ,देवी , शान्ति देवी गौतम सोनकर, अभिषेक सोनकर ,रवी सोनकर, मौजूद रहे और इन सभी लोगों की अगवाई में गरीबों असहायों को राशन सामग्री बांटे गए और उसी क्षेश्र के थाना इटियाथोक के पुलिस कोरोना जैसे से महामारी में जी जान लगा कर सब की रक्षा और सुरक्षा कर रहा सब को घर में रहने के लिए अपील कर रहे और खुद बाहर लोगों का सुरक्षा कर रहे हैं उसी अच्छे मेहनत को देखते हुए उसी क्षेश्र के लोगों ने थाना इटियाथोक के पुलिस का माल्यार्पण किया गया और फल वितरण करके मनोबल बढ़ाया गया।

About cmdnews

Check Also

थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सफल अनावरण

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज  थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का …

Leave a Reply