Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विधायक की मौजूदगी में तहसील परिसर में बांटा गया राशन

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।


तहसील प्रशासन की ओर से मंगलवार को क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में राशन सामग्री के साथ-साथ पके पकाए भोजन का भी वितरण किया गया।
तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने बताया कि तहसील की ओर से इस समय कई टीमों के द्वारा राशन का वितरण कराया जा रहा है जिन गांव से भी ऐसी सूचना आती है कि लोग भूखे हैं वहां पर टीम के सदस्य पहुंचकर पका पकाया भोजन देने के साथ ही खाद्यान्न भी प्रदान करते हैं, जिससे लोग भूखे न रहें।

तहसीलदार ने बताया कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्र का कोई भी ऐसा गांव ना हो जहां पर लोग भूख के चलते परेशान हो ऐसी स्थिति में लेखपालों की टीम गांव गांव इस बात की जानकारी करने में लगी है कि कौन ऐसे लोग हैं जिन्हें खाद्यान्न या भोजन की आवश्यकता है। ऐसे लोगों को लगातार वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मंगलवार को क्षेत्र के बनीकोडर,तहसील परिसर, मियागंज, बहरेला सहित अन्य कई गांवों में भी भोजन के पैकेट और राशन पहुंचाए गए।

रिपोर्ट आशीष सिंह

C M D न्यूज़

About cmdnews

Check Also

मवई अयोध्या – आल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की ओर से कम्बल वितरण का हुआ आयोजन

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS मवई अयोध्या – गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करने से …

Leave a Reply