Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सफाई कर्मी के न आने से नालियां गंदगी पटी, बीमारी के फैलने की असंका

रुपईडीहा-बहराइच जहाँ देश में लोग कोरोना जैसी भयंकर व डरावनी बीमारी से अपने अपने घरों में रहकर लड़ाई लड़ रहे है।

वहीं ग्राम पंचायत अड़गोड़वा में नालियां गंदगी से पट चुकी है।तैनाती के बावजूद सफाईकर्मी गांव में नही आ रहा है।नालियां गंदगी से बज बजा रही है।
जिससे भयंकर बीमारी होने की असंका जाता रहे ग्रामीणों में शानेअलम,फतेह मो० जगदीश,रहीश ने बताया कि पिछले कई महीनों से गांव में सफाई कर्मी न आने नालियां गंदगी से पट चुकी है।अगर समय रहते नालियों की साफ सफाई न किया गया तो गांव में भयंकर बीमारी फैलने की असंका है।

About cmdnews

Check Also

रहमत मगफिरत और इबादत की रात है शब ए बारात – मौलाना कामिल हुसैन नदवी

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  13/02/2025 रुदौली अयोध्या – कस्बा नेवरा जामा मस्जिद के ईमाम …

Leave a Reply