बहराइच UP: जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश की अवमानना, महामारी बाद भी नानपारा देहात ब्लॉक बलहा में साफ सफाई, कीट नाशक दवाओं, फागिंग की व्यवस्था नही
cmdnews
24/03/2020
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
391 Views
एक तरफ विश्व कोरोना वायरस जैसे खतरनाक वायरस से लड़ रहा हैं और कोई इलाज नही मिल रहा सरकार सभी प्रयास कर रही हैं कि कोरोना हारे स्वयं प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की अपील की जनता ने उसका स्वागत किया और भी अहम निर्णय सरकार ले रही हैं,
सभी प्रयासों पर पानी फेरने का काम ब्लॉक बलहा के अधिकारियों द्वारा दिखाई दे रहा हैं,
नानपारा देहात में साफ सफाई, कीट नाशक दवाओं, फागिंग आदि की व्यवस्था नही की गई हैं जब इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी (BDO) को फोन के माध्यम से दिनाँक 22 को दी गयी तो आश्वाशन मिला कोई व्यवस्था नही रही दिनांक 24 को भी BDO बलहा से फ़ोन के माध्यम से दोबारा साफ सफाई व फागिंग कीट नाशक दवाओं के लिए निवेदन किया गया तो वही प्रक्रिया BDO साहब द्वारा आश्वासन मिला किन्तु खबर लिखने तक दिनांक 24 को भी कोई व्यवस्था नही दिखी हैं जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री कोरोना से लड़ने के लिए प्रयास कर जिलाधिकारी को आदेश जारी कर रहे हैं वही जिलाधिकारी बहराइच भी कोरोना से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है लेकिन उन्ही के अधीनस्थ पानी फेरने से पीछे नही हठ रहे हैं सूत्रों के अनुसार ब्लॉक बलहा के कई ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, कीट नाशक दवाओं, फागिंग की व्यवस्था नही की गई हैं,
जानकारी नानपारा देहात के नई बस्ती भग्गापुरवा के निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव सलमान हाशमी सतीश श्रीवास्तव रविकांत श्रीवास्तव विनय पांडेय मयंक श्रीवास्तव परमेश्वर आदेश श्रीवास्तव निहाल सुनील रामसूरत सोनी सलीम आदि व नई बस्ती निकट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के निवासी दीपक श्रीवास्तव जिला संयोजक बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद व निलकोठी निवासी अनुराग शर्मा आदि ने दी।
विवेक कुमार श्रीवास्तव