सिंचाई डाक बंगला गोंडा में उपजा की हुई बैठक
cmdnews
04/02/2020
गोण्डा, प्रमुख खबरें
249 Views
उपजा इकाई में हुई बैठक के सफल आयोजन के लिए मण्डल महामंत्री जगपाल सिंह एवम जिला अध्यक्ष रईस अहमद सहित सभी पत्रकार बंधु बधाई के पात्र है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ जी सी श्रीवास्तव की गौरवमई उपस्थिति से मौजूद पत्रकारों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।पत्रकारिता और समाज विषय पर भी चर्चा हुई ।और सैकडों पत्रकारो ने सदस्यता ग्रहण की प्रमोद नन्दन श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, विनीत श्रीवास्तव ने अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता,पत्रकार अतुल श्रीवास्तव ने की।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा