गोण्डा का लाल ने स्वर्ण पदक जीता
cmdnews
04/02/2020
गोण्डा, प्रमुख खबरें
165 Views
सुनील तिवारी
ब्यूरो चीफ़ गोण्डा
गोण्डा। अपनी मिट्टी से जब कोई आगे बढ़कर देश-दुनिया में अपने क्षेत्र, जिले का नाम रोशन करता है, तब वह हर नागरिक के लिये गर्व और गौरव का क्षण होता है। उसकी सफलता की खुशी का अंदाजा आप उस क्षेत्र के किसी भी नागरिक के चेहरे की चमक से लगा सकते हैं। ठीक ऐसा ही गोण्डा जिले के मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है।
मुजेहना विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोल्हुआ के राजस्व ग्राम मुंगरौल के निवासी साधारण परिवार के अवधराज सिंह के सोलह वर्षीय पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह ने खेलो इण्डिया गेम्स में गुवाहाटी (असम) भुगेश्वरी पुखनानी स्टेडियम में स्वर्ण पदक जीता है। अखण्ड प्रताप सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा बीडीएस मेमोरियल इण्टर कालेज मुंगरौल से हुई। ये दो भाई हैं, जिनमें से एक सीए कर रहे हैं। अखण्ड प्रताप वर्तमान समय में लार्ड किसना इण्टर कालेज बहराइच में इण्टर मीडियट के छात्र हैं। खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में उत्तर प्रदेश ने तीन स्वर्ण समेत सात पदक जीते हैं। खेलो इण्डिया यूथ गेम्स यूपी के लिए सुनहरा रहा। वेटलिफ्टिंग के अण्डर-21 में उत्तर प्रदेश की टीम ओवर आल दूसरे स्थान पर रही। वेटलिफ्टिंग में गोण्डा की माटी के लाल अखण्ड प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।