Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / उप कृषि निदेशक ने किसान कल्याण केंद्र का किया औचक निरीक्षण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

उप कृषि निदेशक ने किसान कल्याण केंद्र का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

01/02/2025 रुदौली अयोध्या – किसान कल्याण केंद्र रूदौली का उप कृषि निदेशक डॉक्टर पी के कनौजिया ने औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में कृषि अधिकारी ने केंद्र की सुविधाओं और कार्यप्रणाली का जायजा लिया, ताकि किसानों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील किया की वे मोटे अनाज जैसे मक्का को अपनी फसल में शामिल करें जिस पर 100% अनुदान है। उन्होंने बताया कि मक्का और अन्य मोटे अनाज अधिक रोग प्रतिरोधक होते हैं। तथा इनमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाये जाते हैं। साथ ही, ये फसलें कम पानी में भी अच्छी पैदावार देती हैं, जो पानी की कमी वाले क्षेत्रों के लिए फायदेमंद है। कृषि अधिकारी ने किसानों को मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकारी योजनाओं और सब्सिडी की जानकारी भी दी, ताकि वे इसका अधिकतम लाभ उठा सकें।उप कृषि निदेशक के द्वारा कुछ किसानों को मल्लिका प्रजाति का संकर मक्का बीज वितरण किया गया। इस मौके पर बीज गोदाम प्रभारी अनिल कुमार गौड़ ,सहायक विकास अधिकारी कृषि वंश भूषण सिंह एवं धीरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक चन्द्रसेन बी. टी. एम. आशीष वर्मा, एटीएम आत्माराम चतुर्वेदी एवं रामचंद्र मौर्य कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार सुरेश कुमार उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बलहा बहराइच- महीनों से आरओ पड़ा खराब लोगों को नही मिल पा रहा शुद्ध पानी

  रिपोर्ट-अनुज जायसवाल बहराइच विकास खण्ड बलहा के ब्लॉक परिसर में एक आर ओ वाटर …

Leave a Reply