Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा –

बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया है।

इस रिजल्ट में नानपारा के सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यापक राजेंद्र गिरी की बेटी अंशिता गिरी उर्फ रिया गिरी ने बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित हो नानपारा के साथ पूरे बहराइच का नाम गौरवांवित किया है।

अंशिता गिरी की इंटर तक पढ़ाई नानपारा के ही सरस्वती विद्या मंदिर में हुई और स्नातोत्तर तथा परास्नात्तोतर उन्होंने एमएलके महाविद्यालय बलरामपुर से किया है।

बचपन से कुशाग्र बुद्धि की रही रिया ने अपने द्वितीय एटेम्पट में ही बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती को पास कर लिया।

अंशिता गिरी ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया है। तथा बताया की लगन और मेहनत से पढ़ाई करने से सफलता देर से भले लेकिन मिलती जरूर है।

बताते चले आयोग को कुछ कारणों के चलते यह परीक्षा पहले कैंसिल करनी पड़ी थी, लेकिन दूसरे बार में आयोग ने परीक्षा को पारदर्शी तरीके से नकलविहीन ढंग से करवाया।

परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के कारण आयोग की वेबसाइट देर रात तक नहीं चल पाई थी, तो वही रात के 3 बजे तक अभ्यर्थियों ने वेबसाइट सही ढंग से चलने का इंतज़ार किया।

परिणाम में 5560 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है।

रिपोर्ट सीएमडी न्यूज

About mukesh srivastava

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply