रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया एवं ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का बाह्य निरीक्षण
बदायूँ 30/08/2024 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम एवं वीवीपीएटी वेयरहाउस का ब्राह्य निरीक्षण किया। उन्होंने संचालित सीसीटीवी कैमरों का मॉनिटर पर निरीक्षण किया। आगंतुक रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए। सुरक्षा की दृष्टि से हर पहलुओं पर जांच की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) व वीवीपैट (वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) वेयरहाउस का ब्राह्य निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सभी कक्षों का ब्राह्य निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरों से की जा रही मॉनिटरिंग को देखा। इस अवसर पर अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।