Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / बहराइच: कम्बल पाकर खिले ठंड से ठिठुरते लाभार्थियो के चेहरे
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: कम्बल पाकर खिले ठंड से ठिठुरते लाभार्थियो के चेहरे

बहराइच।आज ग्राम गौरिया ब्लाक हुजुरपुर और ग्राम कल्पीपारा ब्लाक चित्तौरा मे उ0प्र0 सरकार की पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री/सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जयसवाल जी द्वारा एक विशेष कैम्प लगाकर कम्बल वितरण किए गया। ग्राम गौरिया मे सदर विधायक द्वारा एक विशेष कैम्प का आयेजन किया गया जिसमे श्री जयसवाल जी ने क्षेत्रिय समसस्यओ को सुना और उसका निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। श्री जयसवाल जी ने कहा की देश व प्रदेश की सरकार सैकडो जन कल्याणकारी योजना चला रही हैं चाहे वह मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना हो या प्रधानमंत्री उज्जला गैस योजना चल रही है। उ0प्र0 के तराई क्षेत्र कहा जाने वाला बहराइच जनपद के लगातार गिरते पारे को ध्यान मे रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कम्बल वितरण की योजना लाई गयी है जिसमे से ठंड से कोई भी व्यक्ति बीमार न हो ठंड से बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जगह-जगह अलाव जलाऐ जा रहे हैं और रोडवेज, रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय पर रैन बसेरे की व्यावस्था की गयी है ग्राम गौरिया में कारीडीहा, पिपरीहा, बिलगाॅव, सरवा व कल्पीपारा मे टेकवापुर, सालारपुर, विशुनपुर राहू के ग्राम वासियो को कम्बल वितरण किये गया। इस दौरान जिला मंत्री जयप्रकास शर्मा, गौरिया प्रधान जगदीश मौर्या कारीडीहा प्रधान धर्मराज मौर्या सरवा प्रधान राम कुमार यादव, कन्हैया सोनी, अजय प्रताप सिंह, समेत सैकडो ग्रामवासी मौजूद रहें।

रिपोर्ट: मिथिलेश जायसवाल

About cmdnews

Check Also

बहराइच – बलहा विकास खंड में गौवंश संरक्षण और चारागाह में तेजी से वृद्धि

बलहा विकास खंड में गौवंश संरक्षण में प्रगति हो रही है। गौशालाओं में 222 गौवंशों …

Leave a Reply