Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / बाबागंज में अटल फाउंडेशन व जागरूक संघ के तत्वधान में बाँटा गया 120 निराश्रितों को कम्बल व मोजा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बाबागंज में अटल फाउंडेशन व जागरूक संघ के तत्वधान में बाँटा गया 120 निराश्रितों को कम्बल व मोजा


आशुतोष मिश्रा
नानपारा/बहराइच। कस्बा बाबागंज स्थित बाबा परमहंस की कुट्टी पर गरीब महिलाओं व बुजर्गो व साधु संतों को कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर 120 पात्र लोगो को कम्बल व मोजा दिया गया।

पाने वाले सोरहिया,वीरपुर,गनेशपुर, पण्डितपुरवा, बिसुनापुर, दुविधापुर, जोधापूरवा, लक्ष्मनपुर, बाबागंज, निबिया, सहादतपुरवा,हक़ीमगाव,रग्घुपूर्वा,सहित दर्जनों गाँव के गरीब लाचार बेसहारा लोगो को जागरूक संघ के मुखिया चौकी इंचार्ज सोमपाल गंगवार व अटल फाउंडेशन उत्तर प्रदेस के कोषाध्यक्ष की हाथों से कम्बल का वितरण किया गया। वही जागरूक संघ के वरिष्ठ सदस्य अरुण तिरपाठी, दिलीप वर्मा ने बताया कि हमारा जागरूक संघ का मुख्य उद्देश्य यह है कि गाँव गाँव कैम्प लगाकर गरीब व जरूरत मन्दों को अपने संघ की तरफ से हर सम्भव हर प्रकार की मदद करना। वरिष्ठ डॉक्टर सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि समय समय पर आने वाली बीमारियों में जागरूक संघ व अटल फाउंडेशन की तरफ से गाँव वालो को दवा का वितरण समय समय पर किया जाएगा । ज्यादा गम्भीर बीमारियों से पीड़ित वयक्तियों को चिन्हित करके उनको आर्थिक मदद भी की जाएगी। इस अवसर पर शिवकुमार गुप्ता,वीरेंद्र साहू, वरिष्ठ व्यवसाई विनोद कुमार गुप्ता ,विनोद सोनी, सजंय गुप्ता ,रामकुमार सोनी ,रवि पाठक,पूर्व अधयापक व प्रधान बलदेव प्रसाद आर्या , सुयश गुप्ता,उत्तम , विनय सोनी ,सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता …

Leave a Reply