बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 45वेे जनपदीय प्रतियोगिता का फाइनल परिणाम
cmdnews
07/12/2019
गोण्डा, प्रमुख खबरें
184 Views

45 मी जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सांस्कृतिक समारोह के समापन अवसर पर मंडलायुक्त महोदय ने मुख्य अतिथि तथा डीआईजी और मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने इसी तथ्य के रूप में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया ओवरऑल चैंपियन 169 अंक के साथ मुझे ना ब्लॉक को शील्ड मिला दूसरे नंबर पर रुपईडीह ब्लॉक 97 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर झंझरी ब्लॉक 76 अंकों के साथ रहा प्राथमिक बालक इंडिविजुअल चैंपियन धनीराम इटियाथोक रहे तथा प्राथमिक बालिका चैंपियन अंशिका बेलसर इसी प्रकार उच्च प्राथमिक बालक में सुशील मौर्य चैंपियन रहे तथा बालिका में रिंकी चैंपियन नहीं विजेता खिलाड़ी गोंडा जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जो जनपद बहराइच में नौ दस ग्यारह को है वहां पर भाग करेंगे।
रिपोर्टसुनील तिवारी गोंडा