Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में वांछित चल रहा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 345/19 धारा 376/506 भादवि0 व 67ए आई0टी0 में नामजद अभियुक्त यासीन अहमद अन्सारी उर्फ असलम अन्सारी पुत्र अब्दुल हसन अंसारी निवासी कच्ची लाईन आजाद नगर कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराईच को आज दिनांक 15.09.2019 को मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 09.20 बजे प्राईबेट बस स्टैन्ड रुपईडीहा के पास से अभियुक्त यासीन अहमद अन्सारी उर्फ असलम अंसारी को मुझ प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पान्डेय मय हमराही आरक्षी गण प्रमोद कुमार विश्वकर्मा आरक्षी सूरज चौधरी आरक्षी जीतेन्द्र कुमार यादव द्वारा गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।

About cmdnews

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply