Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: न्यायालय स्थगन आदेश नही मानती रुपईडीहा पुलिस

बहराईच


👉कोर्ट आदेश कोर्ट तक यहां आदेश मेरा चलेगा।

बहराईच- थाना रुपईडीहा अंतर्गत कस्बा बाबागंज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति आबादी गाटा स0-614 में बने एक भूंखण्ड/मकान को भूँमाफियो द्वारा हड़पने के उद्देश्य से कूटरचित दस्तावेज के आधार पर गाटा स0-618 प्रदर्शित कर(विवादित सम्पति)मामला सिविल कोर्ट बहराईच में मा0 न्यायालय द्वारा स्थगनादेश दोनो पक्ष के लिये पारित किया गया जो न्यायालय विचाराधीन है।किन्तु स्थानीय थाना की पुलिस उक्त न्यायालय का आदेश ताक पर रख कर एक पक्ष का मददगार बन कर कार्य कर रही है।जहाँ एक पक्ष द्वारा स्थगन आदेश के बाऊजूद उक्त विवादित भूमि पर विभिन्न तरह से किये जा रहे अतिक्रमण को स्थानीय पुलिस न रोक कर न्यायालय से हटवाने की सलाह दूसरे पक्ष को देती है।वहीं दूसरे पक्ष की हमेशा से खड़ी रहने वाले वाहनों को हटाने का नाजायज दबाव बना रही है।


जब कि माननीय न्यायालय के आदेश पर गठित कमीशन टीम ने 5 नवंबर 2017 की कमीशन रिपोर्ट माननीय न्यायालय को दे चुकी है।ऐसे में न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा को प्रभावित करने का मन बना चुके सोमपाल गंगवार प्रभारी चौकी इंचार्ज बाबागंज की भूमिका संदिग्ध है।

रिपोर्ट: मोहम्मद इसरार बाबागंज

About cmdnews

Check Also

रहमत मगफिरत और इबादत की रात है शब ए बारात – मौलाना कामिल हुसैन नदवी

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  13/02/2025 रुदौली अयोध्या – कस्बा नेवरा जामा मस्जिद के ईमाम …

Leave a Reply