Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

थाना मनकापुर गोण्डा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 356/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा में वांछित 02 नफर अभियुक्त ( लकडकट्ट) मय चोरी लकडी के साथ गिरफ्तार

सराहनीय प्रेस नोट थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा दिंनाक 1.9.2019

थाना मनकापुर गोण्डा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 356/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा में वांछित 02 नफर अभियुक्त ( लकडकट्ट) मय चोरी लकडी के साथ गिरफ्तार

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 356/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 व 4/10 वन अधिनियम थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा

जनपद गोण्डा में अपराध एवं अपराधियों व वांछित के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश श्री आर के नैय्यर पुलिस अधीक्षक महोदय गोण्डा ने प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा को निर्देश दिये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में श्री महेन्द्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा व श्री एस0के0 रवि क्षेत्राधिकारी मनकापुर जनपद गोण्डा के कुशल निर्देशन में मु0अ0सं0 356/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 व 4’10 वन अधिनियम थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा में 02 नफर वांछित अभियुक्तगण लकडकट्ट को दिनांक 1.9.2019 को समय 9.00बजे को भरवटिया चौराहा मौजा उपाध्यापुर ग्रन्ट के पास से मय 05 बोटा चोरी गयी लकडी के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया ।

नाम पता अभियुक्त :- 1- राजेन्द्र पुत्र श्रीराम नि0 उपाध्यापुर ग्रन्ट थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा 26 बर्ष 2- ननकन पुत्र राममिलन नि0 उपाध्यापुर ग्रन्ट थाना को0 मनकापुर
जनपदगोण्डा 30 वर्ष
गिरफ्तारी कर्ता टीम
1.उ0नि0 मानेन्द्र सिंह
2- उ0नि0 अमर सिंह
3- का0 जितेन्द्र कुमार

रिपोर्ट :-लक्ष्मण कुमार गुप्ता

About cmdnews

Check Also

विकासखण्ड झंझरी जनपद के अन्य विकास खण्डों के लिए होगा नजीर

रिपोर्ट सुनिल कुमार  विकासखण्ड झंझरी जनपद के अन्य विकास खण्डों के लिए होगा नजीर   …

Leave a Reply