रिपोर्ट- सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
दिनांक 21-07-2022 गोंडा
जनपद गोंडा के भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष शिव राम उपाध्याय बने शिव राम उपाध्याय ने बताया कि मुझे जिला अध्यक्ष का पद दिया गया है जिसका मै पूरी इमानदारी व पूरी लगन से संगठन के नियमों पर चलकर जनता के हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहूँगा और महत्मा टिकैत जी के विचारधारा को जनपद के गाँव – गाँव तक लेकर जाऊँगा और संगठन को मजबूत बनाऊंगा वहीं जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर तमाम लोगों ने खुसी जाहिर की।