Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / महंत तेजपाल दास “अहिंसा दल” से अयोध्या विधानसभा के मैदान में
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

महंत तेजपाल दास “अहिंसा दल” से अयोध्या विधानसभा के मैदान में

02/02/2022

महंत तेजपाल दास “अहिंसा दल” से अयोध्या विधानसभा के मैदान में

 

275 अयोध्या विधानसभा में अच्छी पैठ रखते है महंत तेजपाल 

आशीष सिंह –

अयोध्या। 275, विधानसभा क्षेत्र अयोध्या में अहिंसा दल ने महंत तेजपाल दास को अपना उम्मीदवार बनाया है। महंत तेजपाल के आने से विरोधियों के लिए चिंता का विषय बन गया है क्योंकि महंत तेजपाल दास इस क्षेत्र अच्छी पैठ रखते है। वही एक तरफ अहिंसा दल और महंत तेजपाल के समर्थकों में खुशी की लहर है और वहीं दूसरी तरफ विरोधियों में महंत के आने से खलबली मची हुई है। अहिंसा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने महंत तेजपाल को प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई एवम् शुभकामनाएं भेंट की है।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …

Leave a Reply