दबंगो भूमाफियाओं के आगे पुलिस नमस्तक
दबंगो ने आस्लहे लाठी डडे से लेश मचाया टांडौव
दबंगो ने महिला का किया चीरहरण
भू माफियाओं ने जबरन जोता। खेत मे लगे पेड़ सोलर लाईट जानवरो के नाँदे को तोड़ा।
पिडि़ता की प्राथना पत्र पर वजीरगंज पुलिस ने ऐन सी आर दर्ज कर छाडा़ पल्ला।
- सीएमडी न्यूज़।। रिपोर्ट सुनील तिवारी
गोंण्डा।। थाना वजीरगंज के अंर्तगत ग्राम बड़कुइया तहसील तरबगंज गाटा संख्या 424/0.029जो पिडि़ता के पति के नाम र्दज है।जिस पर पीडिता का कब्जा है।जिस पर अनेको प्रकार के पेड़ हैड पम्प चारा काटने की मशीन सोलर लाइट आदि।जिस पर सुरेश दत्त शुक्ला पुत्रशीतला शरण शुक्ला आलोक कुमार शुक्ला पुत्र सुरेश दत्त शुक्ला प्रमोद कुमार शुक्ला पुत्र महेश्वरी प्रसाद शुक्ला व अन्य50अज्ञात लाठी डंडे व आसलहे से लैश हो कर ट्रैक्टर संख्या UP43AP9016 लेकर खेत को जोतने लगे विरोध करने पर दबंगो ने पीडिता को गाली गलौज करते हुए मार पीट पर अमादा हो कर पुरे परिवार पर कहर बर्पा दिया पीडिता के साथ चिरहरण कर दिया।पीडीता के पुत्र के गम्भीर चोटे आइ जिसे सामुदायिक केंद्र से रिफर जिलाचिकित्सालय गोंडा भेजा गया। जहां डाक्टर ने आँख मे गम्भीर चोटे देख कर के जी ऐम सी
लखनऊ रिफर किया ।वही थाना वजीरगंज पुलिस ने पीडिता के प्रति सहानुभूति करते हुए एन सी आर र्दज कर पल्ला झाड़ लिया वही पीडिता को थाना वजीरगंज से न्याय न मिलने से पिडीता ने अपर पुलिस अधिक्षक को प्राथना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है।