बदायू:जऩविश्वास यात्रा को सम्वोघितकरने पहुँच भारतीयजनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा. भारी भीड को देखकर उत्साहित दिखे। जवकि मौसम काफी खराव होने की वजह से देर से पहुंचे और भीड को देखकर कार्यकरताओ और समर्थको का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्ट हरिशरण शर्मा।। सीएमडी न्यूज़
बदायूं।। इस्लामिया इटरं कालेज में सभा को सम्बोधित करते हु ए राष्ट्रीय अध्य क्ष ने कहाकि मोदी एवं अमित शाह ने जम्बू कश्मीर मे धारा 370समाप्त की तथा अन्य योजनाओ का जिक्र किया तथा सपा काग्रेस और बसपा हमला वोलते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश मे पहले दंगा हुआ करते जव योगी आदित्यनाथ के आने के वाद अव यहाँ माफिया भी दिखाई नही देते हैं
उन्होन कहा विपक्षी दलो के नेताओ की न कोई नीति है न नीयत केवलकुर्सी ही उनकी नीतिहै लेकिन भाजपा सवका साथ सवका विकास पर कार्य करती है
उहोने कहा कि उज्जवला योजना सौभाग्य योजना साथ आयुण्मान योजना सवके लिए दी है
केन्द्रीय राज्य मंत्री वी एल वर्मा राज्यमत्री महेशचन्द्रगुप्ता सांसद डा0संघमित्रा मौर्य सांसद धमेद्र कश्यप जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता के अलावा कईने सभा को सम्बोधित किया .
इस अवसर पर विधायक राजीव कुमार सिह विधायक धमैन्द्र शाक्य कुशाग्र सागर अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव दीप माला गोयल भगवान सिंह शाक्य राम सेवक पटेल तमाम पार्टी नेता गण मौजूद २हे ।