👉बिग ब्रेकिंग बहराइच :- अमवा हुसैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कल 9 अगस्त को बंद मिला था ताला वही जलती रही थी दवाएं समाजसेवी ने लिया संज्ञान जिस पर आज 10 अक्टूबर को पहुंचे पत्रकार तो फिर बंद मिला अस्पताल गेट के बाहर भटकते मिले मरीज 4 साल का बच्चा था बीमार वही जिस ईंट के कंटेनर में जलाई गई थी दवा उसकी कर दी गई सफाई और डाला गया अन्य कूड़ा उसमें भी मिली दवाएं
विवेक श्रीवास्तव – CMD NEWS